बंदूक लेकर मीडियाकर्मी के घर घुसा कांग्रेस का पूर्व पार्षद, जमकर की मारपीट, सामने आया ये वीडियो - indore sadar bazaae
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 29, 2024, 11:50 AM IST
|Updated : Feb 29, 2024, 11:58 AM IST
इंदौर. सदर बाजार थाना क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व पार्षद की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. यहां कांग्रेस का पूर्व पार्षद मीडिया कर्मी के घर में बंदूक लेकर घुस आया और जमकर मारपीट की. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस पूर्व कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी सहित अन्य लोगों की तलाश मेंं जुट गई है. सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले मीडिया कर्मी जावेद खान ने पुलिस में शिकायत की कि पिछले दिनों पूर्व पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ उन्होंने व्हाट्सएप पर अवैध तरीके से संपत्ति को लेकर एक खबर चलाई थी, जिसमें अनवर और उसके साथी घर में बंदूक लेकर घुस आए और फिर पत्रकार और उसके परिवार से मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम में सदर बाजार पुलिस ने पूर्व कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.