झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

बारिश के बीच ईवीएम के साथ बूथों पर रवाना हुए मतदानकर्मी, प्रशासन ने किया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वोटिंग का दावा - Election workers in pakur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2024, 2:01 PM IST

पाकुड़: बारिश के बीच पाकुड़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के 1014 मतदान केंद्रों पर मतदान दल में शामिल कर्मियों को बूथों पर रवाना किया गया. जिला मुख्यालय के समाहरणालय के निकट बनाये गए डिस्पैच सेंटर पर पीठासीन पदाधिकारी को ईवीएम वीवीपैट और प्रपत्रों सहित मतदान के दौरान उपयोग में आने वाली सामग्रियां मुहैया कराई गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की मौजूदगी में चुनाव सामग्रियों का वितरण किया गया. सुबह से ही डिस्पैच सेंटर पीठासीन पदाधिकारी पहुंचे हुए थे. हालांकि बारिश की वजह से कर्मियों सहित पदधिकारियों को डिस्पैच सेंटर पर थोड़ी परेशानी जरूर उठानी पड़ी. चुनाव सामग्री एवं ईवीएम के साथ मतदान कर्मियों का बूथों पर पहुंचना जारी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने बताया कि अंतिम चरण में 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है और सभी मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री एवं सुरक्षा कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ दल को रवाना किया गया है और 1 जून को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जायेगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details