ETV Bharat / state

असमंजस में लोजपा! प्रदेश अध्यक्ष ने चिराग पासवान से मिलकर सौंपी प्रत्याशियों की सूची - Jharkhand Assembly Election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर दिए बयान से लोजपा असमंजस में है. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान से मिले.

Jharkhand assembly election
चिराग पासवान से मिले लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2024, 10:35 PM IST

रांची: एनडीए के बैनर तले झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता रही लोजपा असमंजस में है. एक तरफ गठबंधन के तहत चुनाव में भागीदारी अभी तक तय नहीं हुई है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के बयान ने उसे चिंता में डाल दिया है. हिमंता ने लोजपा का नाम लिए बगैर कहा है कि भाजपा एनडीए में जदयू और आजसू के साथ चुनाव लड़ने जा रही है और सीटों का तालमेल लगभग तय हो चुका है. इन सबके बीच आज 4 अक्टूबर को लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.

इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. पार्टी चाहती है कि धनबाद विधानसभा के साथ जमशेदपुर पश्चिम, चतरा, छतरपुर और लातेहार सीट पर एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव जीतकर एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने में लोजपा (आर) की अहम भूमिका हो. इसी उद्देश्य से आज बीरेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की और राज्य से 38 प्रत्याशियों की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी. पार्टी की राज्य इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया है कि वे राज्य में पार्टी गठबंधन के तहत चुनाव लड़े या अकेले चुनाव लड़े.

लोजपा की झारखंड पर विशेष नजर

लोकसभा चुनाव में बिहार में मिली सफलता से उत्साहित लोजपा (आर) की झारखंड पर विशेष नजर है, क्योंकि यह पड़ोसी राज्य है. यही वजह है कि पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के जमुई सांसद सह झारखंड प्रभारी अरुण भारती और खगड़िया सांसद व सह प्रभारी राजेश वर्मा लगातार कैंप कर रहे हैं.

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद लगातार दौरा कर रहे हैं और जनसभाएं कर रहे हैं. लोजपा की इच्छा है कि जिस तरह लोजपा ने लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत किए, उसी तरह झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज कर एनडीए की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.

उमेश तिवारी के अनुसार पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान को गठबंधन के तहत धनबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाना चाहती है. इसके साथ ही भाजपा को बाकी चार विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नाम का समर्थन कर गठबंधन के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए ताकि राज्य में डबल इंजन की सरकार बन सके.

यह भी पढ़ें:

...तो 2019 की तरह झारखंड में बीजेपी का होगा हाल, लोजपा नेता बेलाल खान ने धनबाद में दिया बड़ा बयान - LJP Leader Belal Khan

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का धनबाद दौरा, पार्टी के जन आक्रोश मार्च में होंगे शामिल - Chirag Paswan visit to Dhanbad

NDA में कैसा होगा सीट बंटवारा? आजसू, जेडीयू और लोजपा को मिलेंगी कितनी सीटें, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान, जानें क्या है फॉर्मूला - Jharkhand assembly election

रांची: एनडीए के बैनर तले झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता रही लोजपा असमंजस में है. एक तरफ गठबंधन के तहत चुनाव में भागीदारी अभी तक तय नहीं हुई है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के बयान ने उसे चिंता में डाल दिया है. हिमंता ने लोजपा का नाम लिए बगैर कहा है कि भाजपा एनडीए में जदयू और आजसू के साथ चुनाव लड़ने जा रही है और सीटों का तालमेल लगभग तय हो चुका है. इन सबके बीच आज 4 अक्टूबर को लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.

इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. पार्टी चाहती है कि धनबाद विधानसभा के साथ जमशेदपुर पश्चिम, चतरा, छतरपुर और लातेहार सीट पर एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव जीतकर एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने में लोजपा (आर) की अहम भूमिका हो. इसी उद्देश्य से आज बीरेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की और राज्य से 38 प्रत्याशियों की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी. पार्टी की राज्य इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया है कि वे राज्य में पार्टी गठबंधन के तहत चुनाव लड़े या अकेले चुनाव लड़े.

लोजपा की झारखंड पर विशेष नजर

लोकसभा चुनाव में बिहार में मिली सफलता से उत्साहित लोजपा (आर) की झारखंड पर विशेष नजर है, क्योंकि यह पड़ोसी राज्य है. यही वजह है कि पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के जमुई सांसद सह झारखंड प्रभारी अरुण भारती और खगड़िया सांसद व सह प्रभारी राजेश वर्मा लगातार कैंप कर रहे हैं.

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद लगातार दौरा कर रहे हैं और जनसभाएं कर रहे हैं. लोजपा की इच्छा है कि जिस तरह लोजपा ने लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत किए, उसी तरह झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज कर एनडीए की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.

उमेश तिवारी के अनुसार पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान को गठबंधन के तहत धनबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाना चाहती है. इसके साथ ही भाजपा को बाकी चार विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नाम का समर्थन कर गठबंधन के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए ताकि राज्य में डबल इंजन की सरकार बन सके.

यह भी पढ़ें:

...तो 2019 की तरह झारखंड में बीजेपी का होगा हाल, लोजपा नेता बेलाल खान ने धनबाद में दिया बड़ा बयान - LJP Leader Belal Khan

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का धनबाद दौरा, पार्टी के जन आक्रोश मार्च में होंगे शामिल - Chirag Paswan visit to Dhanbad

NDA में कैसा होगा सीट बंटवारा? आजसू, जेडीयू और लोजपा को मिलेंगी कितनी सीटें, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान, जानें क्या है फॉर्मूला - Jharkhand assembly election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.