झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: जामताड़ा में होली मिलन समारोह, वकीलों ने जमकर खेली होली - Holi Milan Samaroh - HOLI MILAN SAMAROH

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 23, 2024, 10:53 AM IST

जामताड़ा : जिले में होली का खुमार चढ़ने लगा है. जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है. जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां न्यायिक पदाधिकारियों एवं जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के बीच हर्षोल्लास के साथ होली खेली गयी. न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने मिलकर जमकर होली खेली. सिविल कोर्ट जिला प्रथम सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार, जिला सत्र न्यायाधीश द्वितीय तृतीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता मोहनलाल बर्मन, वरीय अधिवक्ता खोखन मंडल, सौमित्र सरकार समेत तमाम अधिवक्ता शामिल हुए. होली मिलन समारोह में सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर जामताड़ा सिविल कोर्ट के प्रथम जिला सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार ने होली की शुभकामनाएं देते हुए खुशी जाहिर की और होली के इस त्योहार पर सभी से आपसी गिले-शिकवे भुलाकर समाज में एक-दूसरे के प्रति भाईचारा और प्रेम बनाए रखने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details