मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

नर्मदा नदी के कबाड़ रास्ते पर हैरतअंगेज ट्रैक्टर स्टंट, डिंडौरी में इसलिए है जान सस्ती रेत महंगा - Dindori Narmada River Tractor Stunt - DINDORI NARMADA RIVER TRACTOR STUNT

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 12:08 PM IST

डिंडौरी: करंजिया इलाके से हैरान करने वाला वीडियो सामने आए हैं. नर्मदा नदी में प्रतिबंध के बावजूद अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली से स्टंट करते हुए रेत निकाली जा रही है. रेत को ठिकाने तक पहुंचाने का रास्ता बड़ा ऊबड़-खाबड़ है. जिसकी वजह से ट्रॉली में वजन ज्यादा होने से ट्रैक्टर का इंजन आगे से उठ जाता है. इसके लिए रेत माफिया मजदूरों की जान से खिलवाड़ करते हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रॉली व ट्रैक्टर को संतुलित रखने के लिए कुछ मजदूर ट्रैक्टर के बोनट पर बैठे हुए हैं, ताकि ट्रैक्टर यदि वजन के कारण आगे से ऊपर की तरफ उठे तो उसका संतुलन बना रहे. इसमें खतरे बहुत हैं मगर दृष्य आम है. कुछ दिनों पहले ही खनिज विभाग, राजस्व और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इसी इलाके से 5 ट्रैक्टरों को जब्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details