गुजरात से हरियाणा जा रहा डीजल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी और ड्रम भरकर लूटने की मची होड़ - DIESEL LOOT IN CHURU
Published : Jan 31, 2025, 4:21 PM IST
चूरू में राजगढ़ रोड़ पर हड़ियाल ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ, जहां डीजल से भरा टैंकर पलट गया. सूचना पर दूधवाखारा थाना पुलिस, तारानगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. हादसे के बाद मौके पर लोगों में बाल्टी और ड्रम भरकर सड़क पर बह रहे डीजल लूटने की होड़ मच गई. हादसे में टैंकर में सवार जालोर निवासी हियात खान परिचालक घायल हो गया, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने टोल एंबुलेंस की सहायता से राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया. जिसके बाद डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उपचार शुरू किया. हादसे में घायल हुए जालोर निवासी 25 वर्षीय हियात खान ने बताया कि वह गुजरात से 29 जनवरी को डीजल भरकर झज्जर हरियाणा के लिए जा रहे थे. बीच रास्ते में हड़ियाल ओवरब्रिज के पास सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के प्रयास में टैंकर पलट गया. टैंकर में ड्राइवर जालोर निवासी 35 वर्षीय इलियास खान भी था. मौके पर पहुंचे दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि सड़क पर टैंकर पलटने से लंबा जाम लग गया और पुलिस की मौजूदगी में साइड से छोटे वाहनों को निकलवाया गया.