झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

मैथन और पंचेत डैम का बढ़ा जलस्तर, खोले गए गेट - Maithon and Panchet Dam - MAITHON AND PANCHET DAM

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 12:13 PM IST

धनबाद: गुरुवार से हो रही बारिश के कारण मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण केंद्रीय जल आयोग व डीवीआरसीसी के निर्देश पर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसकी सूचना जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन को भी दे दी गई है. पंचेत व मैथन डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण डैम से पानी छोड़ा जा रहा है. पानी छोड़े जाने से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, बर्धमान, हुगली, हावड़ा को अलर्ट कर दिया गया है. केंद्रीय जल आयोग, दामोदर घाटी जलाशय नियामक समिति के निर्णय के बाद डैम से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है. पिछले तीन दिनों में पानी छोड़े जाने के बाद भी पंचेत डैम का जलस्तर 406 फीट से बढ़कर 412 फीट हो गया है. फिलहाल पंचेत डैम का इनफ्लो 83284 एकड़ फीट व मैथन डैम में 473 फीट के साथ इनफ्लो 78007 एकड़ फीट है. तेनुघाट की अपेक्षा दामोदर में अधिक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे निचले इलाकों में जलजमाव शुरू हो गया है. इस साल मानसून सीजन में पहली बार दोनों डैम से पानी छोड़ा गया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details