खाटूश्याम मेले में तीसरे दिन उमड़ी भीड़, फूलों से हुआ श्याम बाबा का श्रृंगार
Published : Mar 13, 2024, 5:09 PM IST
सीकर. खाटू श्याम जी में बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले में तीसरे दिन भी श्याम भक्तों की भीड़ उमड़ी. बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचा हर श्रद्धालु बाबा के दीदार कर मन्नत मांग रहा है. बाबा श्याम के दीवाने लखदातार के जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस 10 दिवसीय मेले में भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. हाथों में निशान लेकर खाटू श्याम के दरबार में दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं. रींगस से खाटू श्याम तक पदयात्रा भी किया गया, जिसमें लाखों श्याम भक्त पहुंचे. श्याम मंदिर परिसर में 14 लाइनों से भक्तों को सुगम दर्शन हो रहे हैं. श्याम भक्तों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के लिए 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इस बार आधुनिक तकनीक के सीसीटीवी कैमरे से दर्शन करने वाले प्रत्येक भक्त की गणना की जाएगी.