दलित महिला की खेत में पिटाई, वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज - Dalit woman beaten up - DALIT WOMAN BEATEN UP
Published : Aug 11, 2024, 12:40 PM IST
जोधपुर. लूणी विधानसभा के झंवर थाना क्षेत्र में शनिवार को जबरदस्ती ट्रैक्टर जोत कर खेती करने को लेकर उपजे विवाद में एक दलित महिला के साथ अभद्रता कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोपी व्यक्ति ने महिला को लोहे की छड़ी से पीटा, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि आरोपी महिला पर लगातार वार कर रहा है. आरोप है कि उसने पीड़िता की बहू के साथ भी मारपीट की है. इसको लेकर महिला की शिकायत पर झंवर थाने में मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जांच बोरानाडा एसीपी सुरेंद्र सिंह देवड़ा को दी गई है. आरोप है कि इस दौरान दुर्गसिंह ने रेशमी देवी पर कई बार किए. बीच-बचाव करने आई पुत्र वधु पर भी उसने वार किया. उसे जाति सूचक शब्दों की गालियां भी निकाली, जिसका वीडियो परिवार के लोगों ने बनाया. झंवर थाने में एसआई पिंटू कुमार ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. पिंटू कुमार का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.