गिरिडीह में डलिया छठ पर्व की धूम, अस्तचलगामी सूर्य को दिया गया अर्ध्य - अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य
Published : Feb 18, 2024, 6:45 PM IST
गिरिडीह: जिले के गपई-मंडाटांड में डलिया छठ पर्व मनाया जा रहा है. छठ की तरह यह पर्व भी चार दिनों का मनाया जाता है. नहाय खाय के साथ पर्व का आरम्भ होता है. दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है. अंतिम दिन उदयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही पर्व का समापन हो जाता है. रविवार को अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया गया. जबकि सोमवार को को उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा. इस संदर्भ में तेजलाल मंडल, गुड्डू मंडल, विक्की मंडल, बिनोद मंडल समेत अन्य ने बताया कि उनके गांव में प्रत्येक पांच वर्ष के बाद डलिया छठ मनाया जाता है. इस बार आठ वर्ष के बाद पर्व हो रहा है. गांव के हरेक घर में यह पर्व हो रहा है. लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. बताया कि इस पर्व के प्रति लोगों की गहरी आस्था है. पूरे विधि विधान के साथ पर्व मनाया जा रहा है.