बूंदी की सड़क पर टहलते नजर आया मगरमच्छ, देखें वीडियो - Crocodile On Road - CROCODILE ON ROAD
Published : Aug 11, 2024, 4:06 PM IST
केशोरायपाटन (बूंदी) : जिले में मगरमच्छ के सड़क पर आने का मामला सामने आया है. बताया गया कि अरनेठा से जयस्थल जाने वाले मार्ग पर नाले से निकल मगरमच्छ सड़क पर आ गया. करीब 5 फीट लंबा मगरमच्छ काफी देर तक सड़क पर विचरण करते रहा. वहीं, वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. उसके बाद से ही ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है. साथ ही ग्रामीण अब मगरमच्छ को अविलंब पकड़ने की मांग कर रहे हैं.