ETV Bharat / state

केंद्रीय बजट 2025 : भाजपाइयों ने सराहा तो कांग्रेसियों ने नकारा, शहरवासियों की मिली जुली राय - UNION BUDGET 2025

केंद्रीय बजट 2025 पर भाजपा-कांग्रेस और डीडवाना कुचामन जिले के लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही, जानिए...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2025, 12:33 PM IST

डीडवाना कुचामन : राजस्थान के उद्योग और व्यापार जगत ने बजट में मिली छूट को छप्पर फाड़ करार दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को राहत देते हुए 12 लाख तक की आय वालों को टैक्स से छूट दी है, जिसे प्रशंसनीय बताया गया है. वित्त मंत्री की ओर से पेश बजट पर कांग्रेसियों ने इसे बेहद निराशाजनक बताया तो वहीं भाजपाइयों ने बजट का स्वागत करते हुए आमजन को राहत देने वाला बताया है. वहीं, शहरवासियों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

उद्योगपति श्याम सुंदर मंत्री ने कहा कि बजट आम जनता को राहत देने वाला है. बजट में 12 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स छूट की घोषणा का लाभ व्यापारी और उद्यमियों को मिलेगा. उद्योगों को व्यापार करने में लाभ होगा. साथ ही आईआईटी में सीट बढ़ाने और मेडिकल की सीट बढ़ाने की घोषणा की गई है, जो स्वागत योग्य है. सीए संदीप अग्रवाल ने कहा कि
बजट में आयकर दाताओं को छप्पर फाड़ छूट दी है. ये राहत की बरसात केवल आयकर दाता के आंगन में हुई, बाकी सेक्टर में सूखा रहा. कुल मिलाकर मध्यम वर्ग आयकरदाता की बल्ले-बल्ले हो गई.

पढे़ं. बजट में सरकार ने किसानों के लिए खोल दिया पिटारा : कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने बताया कि यह बजट खासकर मिडिल क्लास के लिए अभूतपूर्व तोहफा लेकर आया है. किसानों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने और 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म करने के निर्णय का स्वागत करते हैं. मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने बताया कि बजट में घोषणाएं मात्र व्यापारियों को भ्रमित किए जाने वाली हैं. जनता के विश्वास पर खतरा उतरने वाला बजट नहीं है. किसानों की दोगुनी आय करने का वादा भी सरकार निभा नहीं सकी. आमजन को बजट में किसी भी प्रकार से राहत नहीं दी गई है.

राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निमली सीतारमण की ओर से पेश किया गया बजट अमृतकाल के संकल्पों को सिद्ध करेगा. युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीब वर्ग के कल्याण के लिए की गई घोषणाएं स्वागत योग्य हैं. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रावधान निश्चित रूप से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.

पढ़ें. केन्द्रीय आम बजट 2025: उड़ान के जरिए पर्यटन में ऊंचाई छू सकता है राजस्थान, सैलानियों के लिए खुलेंगे कई रास्ते

वहीं, पूर्व उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने केंद्र सरकार के इस बजट को लेकर कहा कि यह पूरी तरह फ्लॉप है. किसी भी वर्ग को राहत नहीं दी गई है. गरीब, मजदूर एवं गरीब तबके के लिए यह परेशानी बढ़ाने वाला बजट है. बजट में किसी भी बड़े काम की घोषणा नहीं किया जाना भी निराशाजनक है. यह उद्योगपतियों एवं पूंजीपतियों को समर्पित है. पार्षद ललित वर्मा पारीक ने बताया कि मोदी सरकार का 2025 का यह बजट मध्यम वर्ग, किसानों, महिलाओं को बड़ा तोहफा, बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, नए रोजगार सृजन, उद्योगों को तेज गति प्रदान करने और विकसित भारत के मार्ग को प्रशस्त करने वाला जनकल्याणकारी बजट है.

डीडवाना कुचामन : राजस्थान के उद्योग और व्यापार जगत ने बजट में मिली छूट को छप्पर फाड़ करार दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को राहत देते हुए 12 लाख तक की आय वालों को टैक्स से छूट दी है, जिसे प्रशंसनीय बताया गया है. वित्त मंत्री की ओर से पेश बजट पर कांग्रेसियों ने इसे बेहद निराशाजनक बताया तो वहीं भाजपाइयों ने बजट का स्वागत करते हुए आमजन को राहत देने वाला बताया है. वहीं, शहरवासियों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

उद्योगपति श्याम सुंदर मंत्री ने कहा कि बजट आम जनता को राहत देने वाला है. बजट में 12 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स छूट की घोषणा का लाभ व्यापारी और उद्यमियों को मिलेगा. उद्योगों को व्यापार करने में लाभ होगा. साथ ही आईआईटी में सीट बढ़ाने और मेडिकल की सीट बढ़ाने की घोषणा की गई है, जो स्वागत योग्य है. सीए संदीप अग्रवाल ने कहा कि
बजट में आयकर दाताओं को छप्पर फाड़ छूट दी है. ये राहत की बरसात केवल आयकर दाता के आंगन में हुई, बाकी सेक्टर में सूखा रहा. कुल मिलाकर मध्यम वर्ग आयकरदाता की बल्ले-बल्ले हो गई.

पढे़ं. बजट में सरकार ने किसानों के लिए खोल दिया पिटारा : कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा ने बताया कि यह बजट खासकर मिडिल क्लास के लिए अभूतपूर्व तोहफा लेकर आया है. किसानों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने और 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म करने के निर्णय का स्वागत करते हैं. मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने बताया कि बजट में घोषणाएं मात्र व्यापारियों को भ्रमित किए जाने वाली हैं. जनता के विश्वास पर खतरा उतरने वाला बजट नहीं है. किसानों की दोगुनी आय करने का वादा भी सरकार निभा नहीं सकी. आमजन को बजट में किसी भी प्रकार से राहत नहीं दी गई है.

राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निमली सीतारमण की ओर से पेश किया गया बजट अमृतकाल के संकल्पों को सिद्ध करेगा. युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीब वर्ग के कल्याण के लिए की गई घोषणाएं स्वागत योग्य हैं. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रावधान निश्चित रूप से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.

पढ़ें. केन्द्रीय आम बजट 2025: उड़ान के जरिए पर्यटन में ऊंचाई छू सकता है राजस्थान, सैलानियों के लिए खुलेंगे कई रास्ते

वहीं, पूर्व उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने केंद्र सरकार के इस बजट को लेकर कहा कि यह पूरी तरह फ्लॉप है. किसी भी वर्ग को राहत नहीं दी गई है. गरीब, मजदूर एवं गरीब तबके के लिए यह परेशानी बढ़ाने वाला बजट है. बजट में किसी भी बड़े काम की घोषणा नहीं किया जाना भी निराशाजनक है. यह उद्योगपतियों एवं पूंजीपतियों को समर्पित है. पार्षद ललित वर्मा पारीक ने बताया कि मोदी सरकार का 2025 का यह बजट मध्यम वर्ग, किसानों, महिलाओं को बड़ा तोहफा, बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, नए रोजगार सृजन, उद्योगों को तेज गति प्रदान करने और विकसित भारत के मार्ग को प्रशस्त करने वाला जनकल्याणकारी बजट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.