छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का भिलाई स्टील प्लांट के खिलाफ हल्ला बोल - Congress MLA Devendra Yadav - CONGRESS MLA DEVENDRA YADAV

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 2, 2024, 9:53 PM IST

दुर्ग भिलाई:  कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने भिलाई के सेक्टर 6 के पास टीए बिल्डिंग के सामने धरना प्रदर्शन किया. भिलाई टाउनशिप में बढ़ती समस्या को लेकर देवेंद्र यादव ने मोर्चा खोला. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप के लोग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. यहां पर डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों ने दहशत फैलाई है. उसको लेकर भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन की तरफ से कोई खास काम नहीं किया गया है. टाउनशिप की सड़कों की बैक लाइन की सफाई.पीने के पानी की सप्लाई, बड़े नालियों की सफाई और छतों में टार फेल्टिंग का कार्य बीएसपी प्रबंधन की तरफ से नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से टाउनशिप के लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. देवेंद्र यादव ने कहा कि बीएसपी बरसात के समय में लोगों को बेघर करने का काम कर रही है. लोगों की समस्याओं को लेकर हमने उनकी आवाज को उठाने का काम किया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details