सीएम धामी ने मंत्रिमंडल संग देखी आर्टिकल 370 मूवी, जमकर की सराहना - Article 370 Movie
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 26, 2024, 1:48 PM IST
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ देहरादून के एक थिएटर में फिल्म 'आर्टिकल 370' देखी. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म देखने के बाद जमकर सराहना की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना इतना आसान नहीं था और कई मायने में आर्टिकल 370 हटाना फायदेमंद साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से आर्टिकल 370 हटाना संभव हो पाया है. कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने में आई जटिलताओं को इस फिल्म में शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है.उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से फिल्म देखने की अपील की. ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय पर आधारित इस फिल्म को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु फिल्म से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई देता हूं.बता दें कि बीते दिनों आर्टिकल 370 फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को देखकर लोगों में खासा क्रेज देखा जा रहा है.वहीं फिल्म को लेकर देश भर में चर्चा हो रही है.