मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

जीत के बाद भगवान मतंगेश्वर की चौखट पर पहुंचे वीडी शर्मा, नरेंद्र मोदी के लिए कही यह बात - VD Sharma visit Khajuraho

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 10:03 AM IST

छतरपुर। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद विष्णु दत्त शर्मा गुरुवार को खजुराहो पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना व आरती करके भगवान मतंगेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया. तत्पश्चात पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन चुनाव प्रारंभ हुए थे उस दिन भी भगवान मंतगेश्वर का आशीर्वाद लिया था, पर्चा दाखिल किया तो भी भगवान का आशीर्वाद लिया और जीतने के बाद आज फिर उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ. भगवान मतंगेश्वर की विशेष कृपा उन पर है इसलिए आज आप सभी के आशीर्वाद से हम इस मुकाम में हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि ''नरेंद्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जो निश्चित रूप से हम सभी के लिए गौरव की बात है.'' इस अवसर पर दमोह सांसद राहुल लोधी, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details