खजुराहो में भांगड़ा की पारवफुल परफॉर्मेंश, बिहू नृत्य ने फिल्म फेस्टिवल में लूटी महफिल - KHAJURAHO FILM FESTIVAL
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 11, 2024, 8:45 PM IST
छतरपुर: बुन्देलखण्ड की विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में 10वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की धूम चल रही है. इसमें देश विदेश सहित क्षेत्रीय कलाकार अपनी कला का जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह रह हैं. वहीं दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट खजुराहो में आये हुए कलाकारों का उत्साह बढ़ा रही हैं. फिल्म फेस्टिवल की 6वीं शाम को मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह आयोजन में शामिल हुए. इस दौरान पंजाब का भांगड़े और असम के लोकनृत्य बिहू ने धूम मचा दी. कार्यक्रम के संयोजक राजा बुंदेला और अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी ने अतिथियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया. वहीं, इस समारोह में फिल्म अभिनेता कबीर बेदी, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निदेशक नवनी परिहार, अभिनेत्री सिमरनजीत सिंह, अमृता त्रिपाठी, मिसेज यूनिवर्स, मिसेज मिडिल एशिया और मिसेज इंडिया मौजूद रहीं.