बदरीनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में किया झूमेलो और चांचरी लोक नृत्य - Krishna Janmashtami in Badrinath - KRISHNA JANMASHTAMI IN BADRINATH
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 26, 2024, 8:55 PM IST
बदरीनाथ: विश्वप्रसिद्ध चारधामों में से एक भगवान विष्णु की नगरी बदरीनाथ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मध्यरात्रि में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. धाम में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं देर शाम स्थानीय लोगों ने भगवान बदरी के दर्शन कर भजनों पर लोकनृत्य किया. इस दौरान सीमांत नीती घाटी के लौंग गांव की महिलाओं ने मंदिर परिसर में पारंपरिक वेशभूषा में झूमेलो और चांचरी लोक नृत्य किया. बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल ने कहा कि धाम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया जाएगा.