रामनवमी हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे - Accident CCTV footage
Published : Apr 18, 2024, 8:55 PM IST
लोहरदगा: राणा चौक पर रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान बुधवार को जो हादसा हुआ, उसने रामनवमी की शोभायात्रा के उत्साह और उल्लास को खत्म कर दिया. पूरा माहौल मातम में बदल गया. चारों ओर चीख पुकार मच गई थी. अफरा-तफरी के माहौल के बीच घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई थी. मरने वालों में बक्सीडीपा निवासी बजरंग साहू और एकगुड़ी निवासी सोनी रानी कुमारी शामिल थी. इसके अलावा 24 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. घायलों में से कई लोगों का इलाज रांची के रिम्स और लोहरदगा सदर अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पताल में भी चल रहा है. इस घटना के बाद केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने दशमी और एकादशी के सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया. साथ ही चैंबर ऑफ कॉमर्स के आहृान पर लोहरदगा शहरी क्षेत्र की दुकान भी गुरुवार को बंद रखा. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सीसीटीवी फुटेज में जो तस्वीर दिखाई दे रही है, वह कमजोर दिल वालों को विचलित कर सकती हैं. तेज रफ्तार वाहन ने कैसे पूरी भीड़ को कुचल डाला, यह देखकर ही रूह कांप उठती है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस मामले में वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भी अस्पताल में पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली है. साथ ही शोकाकुल परिवार से भी मिलकर सांत्वना दी है.