झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

WATCH: दो सगी बहनों की हादसे में मौत का भयानक मंजर सीसीटीवी में कैद - Road accident in Dhanbad - ROAD ACCIDENT IN DHANBAD

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 7, 2024, 7:55 PM IST

CCTV footage of a road accident. सोमवार को धनबाद में सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गयी. शहर की 8 लेन सड़क पर असर्फी अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार दो लड़कियों को जो जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार दोनो युवतियों की मौत हो गयी. हादसे में मारी गयीं दोनों लड़कियां इशिता और जिया सगी बहनें थीं. ये टक्कर इतना जोरदार था कि स्कूटी सवार लड़कियां हवा में उछल गयीं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मंगलवार को इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि स्कोर्पियो काफी तेज में रही है और रफ्तार के कारण स्कोर्पियो एक रूट से दूसरे रूट में अनियंत्रित होकर घुस गई. दूसरी लेन पर सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी. जिसमें दो सगी बहनों की मौत हो गई थी. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details