बुरहानपुर में मनाई गई भव्य राम नवमी, पूर्व मंत्री अरुण यादव ने चलाई लेझम - Arun Yadav play Lejham
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 17, 2024, 8:11 PM IST
बुरहानपुर। जिले के उपनगर लालबाग में रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम लल्ला की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जगह-जगह पर शोभा यात्रा का फूलों के साथ भव्य स्वागत किया गया. शोभायात्रा में बग्गी में सवार भगवान राम, लक्ष्मण, माता जानकी और भक्त हनुमान जी की झांकी आकर्षक का केंद्र बनी. इसके अलावा अखाड़े में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव सहित जनप्रतिनिधियों ने लेझम खेली. इस दौरान भक्तों के लिए शरबत के स्टॉल लगाए गए. यहां अरुण यादव ने लोगों को शरबत वितरित किया. बता दें कि चिंचाला वार्ड स्थित श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. इसमें सैकड़ों भक्तों सहित कांग्रेस के नेता शामिल हुए. सभी ने भगवान रामजी के सामने मत्था टेककर आशीर्वाद लिया. इसके बाद भव्य शोभायात्रा को रवाना किया. जगह-जगह शोभा यात्रा पर फूल बरसाए गए. इस दौरान भक्तों ने एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम, जय श्रीराम के जयघोष लगाए.