घोड़ी पर बिठाकर डीजे के साथ नाचते-गाते निकाली बेटी की बिंदोरी, कुछ ऐसा दिखा नजारा - Daughter Bindoli
Published : Feb 18, 2024, 11:32 AM IST
कुचामनसिटी. डीडवाना शहर में मुकेश रांकावत ने अपनी बेटी शीतल रांकावत को घोड़ी पर बैठाकर डीजे पर नाचते हुए धूमधाम से बिंदोरी निकाली. शहर के मुख्य मार्गों से होकर घर तक धूमधाम से बिंदोरी निकाली गई. मुकेश रांकावत ने कहा की शिक्षित समाज में बेटा और बेटी एक समान हैं. जो कार्य बेटे कर सकते हैं वह बेटियां भी कर सकती हैं. लाखों लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ली है. ऐसे में बेटी की घोड़ी पर बिंदोरी निकालकर समाज को समानता का संदेश दिया है. शीतल रांकावत ने बताया कि बेटियों की बिंदोरी निकालने का एक मात्र उद्देश्य समाज में बेटा-बेटी के भेद को मिटाकर समानता का सन्देश देना है.