रुद्रप्रयाग में BJP प्रत्याशी बलूनी ने किया शक्ति प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम, जीत के लिए जमाया डेरा - Anil Baluni Road Show
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 20, 2024, 8:44 PM IST
गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी श्रीनगर में रोड शो के बाद रुद्रप्रयाग पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने रुद्रा कॉम्प्लेक्स से पेट्रोल पंप तक रोड शो निकाला. विभिन्न जगहों पर उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता का अभिवादन किया. करीब तीन बजे जैसे ही भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी रुद्रप्रयाग के रुद्रा कॉम्प्लेक्स पहुंचे तो बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. फूल मालाओं से स्वागत करने के बाद रथ के माध्यम से रोड शो कर वे मुख्य बाजार होते पेट्रोल पंप तक पहुंचे. अनेक जगहों पर खड़े कार्यकर्ताओं और जनता का अभिवादन स्वीकारते हुए उन्होंने जनसमर्थन मांगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पक्ष में जमकर नारेबाजी की.