ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारियों के सामने आ धमका तेंदुआ, बैतूल के पाथाखेड़ा में सर्चिंग शुरू - LEOPARD SEEN IN BETUL - LEOPARD SEEN IN BETUL
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 25, 2024, 7:11 AM IST
बैतूल: घोड़ाडोंगरी तहसील अंतर्गत पाथाखेड़ा की तवा 2 कोयला खदान के पास तेंदुआ दिखाई दिया है. मंगलवार को खदान में ड्यूटी जा रहे कर्मचारियों ने तेंदुए को देखा. जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद सारनी वन विभाग की टीम ने तेंदुए का सर्चिंग शुरू कर दिया है. इस मामले को लेकर पर्यावरणविद आदिल खान ने बताया कि "पाथाखेड़ा की तवा 2 कोयला खदान के पास तेंदुआ की मूवमेंट बनी हुई है. इसकी जानकारी वन विभाग के एसडीओ और डीएफओ को दे दी गई है." वहीं, सारनी वन विभाग के एसडीओ अजय वहने ने बताया कि "तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिलते ही 3 टीम का गठन कर सर्चिंग शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही खदान में ड्यूटी जाने वाले कर्मचारियों को जंगली जानवरों से किस प्रकार अपना बचाव करना है, इसके बारे में जानकारी भी दी गई है."