मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बड़वानी के अंबापानी में घूमते दिखे तेंदुए, राहगीर ने कैद किया रोमांचक वीडियो - BARWANI LEOPARDS ON ROADSIDE

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 9:56 PM IST

बड़वानी: अंबापानी गांव के पास सड़क पर 2 तेंदुए दिखाई दिए हैं. एक राहगीर ने इन्हें अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है. इसको लेकर डीएफओ आईएस गड़रिया ने बताया कि "उस जगह के पास सिटी फॉरेस्ट डेवलप किया गया है. इसका डेवलपमेंट अच्छे से हुआ है, जिससे यहां वन्य प्राणी रहते हैं. तेंदुए भी यहां अपने शिकार के लिए रहते हैं. इन जगहों पर उनका मूवमेंट होता रहेगा, ये उनका नेचुरल निवास है. उनको डिस्टर्ब करने का कोई औचित्य नहीं है." वहीं, तेंदुए के रेस्क्यू को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि "रेस्क्यू कार्य तब होता है, जब तेंदुआ हमलावर होते हैं या पशुओं को नुकसान पहुंचाते हैं. तेंदुए द्वारा अभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा रहा है, इसलिए रेस्क्यू कार्य नहीं किया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details