राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

पुलिस ने हत्या के आरोपियों की निकाली परेड, दोस्त की हत्या कर नदी में फेंक दिया था शव - parade of Murder accused - PARADE OF MURDER ACCUSED

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 9:19 PM IST

बारां : पुलिस ने शहर में हत्या के आरोपियों की शुक्रवार को परेड निकाली है. पुलिस कोतवाली थाने से आरोपियों को मांगरोल रोड से मेला ग्राउंड होते हुए माथना चौराहा तक लेकर गई है. इस दौरान कुछ आरोपी लंगड़ाते हुए भी नजर आ रहे थे. पुलिस अधिकारियों बताया कि चारों आरोपियों को हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें अमजद अली, शाहरुख अली, इरफान मंसूरी और इंसाफ अली शामिल हैं. चारों ने अपने साथी शाकिर सुरमा की हत्या कर दी थी. मृतक शाकिर सुरमा और उसकी हत्या में शामिल शाहरुख दोस्त थे और पहले जेल में भी रह चुके हैं. पहले साथ में किए काम धंधे का बकाया पैसा शाहरुख से शाकिर मांग रहा था. इसी बात से रंजिश रखते हुए शाहरूख ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे 18 अगस्त को गाड़ी में बैठाया और गला घोट कर हत्या कर दी. इसके बाद राजस्थान-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर पार्वती नदी में उसके शव को फेंक दिया था. कोटा जिला पुलिस ने इस शव को बरामद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details