छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

टीचर्स डे के मौके पर बालोद की लेडी टीचर्स ने किया देसी गर्ल डांस, आपने देखा क्या? - Balod lady teachers Dance - BALOD LADY TEACHERS DANCE

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 9:13 PM IST

बालोद: बालोद में शिक्षक दिवस के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बीच बालोद की लेडी टिर्चर ने देसी गर्ल गाने पर ठुमके लगाए. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि लेडी टीचर्स अपनी ही धुन में है. ये टीचर्स देसी गर्ल गाने पर थिरकती नजर आ रही है. 

बस्तरिया गाने पर भी टीचर्स ने किया डांस: बालोद के कन्नेवाड़ा गांव के आत्मानंद विद्यालय का ये वीडियो है. यहां टीचर्स देसी गर्ल गाने पर डांस कर रही हैं. बच्चों संग शिक्षिका ने बस्तरिया गाने पर डांस किया. इस दौरान स्कूल की प्राचार्य कविता वानखेड़े ने बच्चों को शिक्षक के महत्व और इस दिन को मनाए जाने के पीछे के कारणों के बारे में बताया.

शिक्षकों की हुई ग्रैंड एंट्री: स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्नेवाड़ा के बच्चों ने शिक्षकों के लिए ग्रैंड एंट्री की भी व्यवस्था की थी. डीजे की धुन में स्प्रे मारते हुए फव्वारों और पुष्प वर्षा के साथ टीचर्स की एंट्री हुई. बच्चों के मनोरंजन के लिए मिमिक्री टास्क का भी आयोजन किया गया था. इस दौरान शिक्षकों ने एक दूसरे साथी शिक्षक और बच्चों की मिमिक्री की. इसके बाद बच्चे ठहाके लगाते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details