मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बालाघाट में एक साथ दिखे तेंदुए के तीन शावक, अठखेलियां करते आए नजर - balaghat forest team see cubs - BALAGHAT FOREST TEAM SEE CUBS

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 8:16 PM IST

बालाघाट। जिले के आदिवासी बाहुल्य एक गांव में उस समय लोगों का जमावड़ा लग गया. जब गांव के ही पास तेंदुए के तीन शावकों को देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने अटखेलियां करते तीनों शावकों का वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उत्तर वनमण्डल बालाघाट सामान्य अंतर्गत आने वाले पूर्व बैहर वन परिक्षेत्र के ग्राम झांगुल में तेंदुए के तीन शावकों को पत्थर की एक गुफा में देखा गया. ग्राम झांगुल के पास धार्मिक स्थल नागनागिन मेला स्थल के पास एक पत्थर की गुफा है. जिसमें अटखेलियां करते तीनों शावकों को देखने लोगों का जमावड़ा लग गया. हालांकि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. लोगों को वहां से दूर हटाया गया. जबकि शावकों के साथ मादा तेंदुए को नहीं देखा गया.  इस दौरान उपवनमण्डल अधिकारी राकेश शाक्यवार ने बताया कि 'पत्थर की गुफा में तीन शावकों को देखा गया है, जिनकी निगरानी विभागीय अमले द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details