कल्पना सोरेन के आंसू बहाने का नहीं पड़ेगा असर, भ्रष्टाचार के आरोप में हेमंत गए हैं जेलः बाबूलाल मरांडी - कल्पना सोरेन
Published : Mar 7, 2024, 12:38 PM IST
बोकारोः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जमशेदपुर से धनबाद जाने के क्रम में बोकारो पहुंचे. उन्होंने बोकारो विधायक के आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कल्पना सोरेन के झामुमो की सभा में आंसू को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन के ससुर पहले तिहाड़ और बाद में दुमका जेल में भी रह चुके हैं. वर्तमान समय में हेमंत सोरेन होटवार में हैं. ऐसे में उनको बोला गया होगा कि आप आंसू बहाते रहो बेटा. लेकिन इसका कोई असर नहीं होने वाला है. क्योंकि जब शिबू सोरेन जेल में थे तो हम लोगों ने दुमका सीट जीतने का काम किया था. हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए हैं, इसीलिए इसका कोई असर देखने को नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साढ़े चार वर्षों की विफलताओं और केंद्र सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल को लेकर हम लोग चुनावी मैदान में जाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा की सरकार देश का परिदृश्य बदल देगी.