झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Jharkhand Budget 2024: बाबूलाल मरांडी ने कहा- कॉपी-पेस्ट और खाओ-पकाओ वाला बजट - चंपई सरकार की बजट

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 2:24 PM IST

रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चंपई सरकार द्वारा पेश किये गये बजट की आलोचना करते हुए इसे कॉपी पेस्ट से भरपूर खाओ-पकाओ बजट करार दिया है. झारखंड विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस बजट में जो प्रावधान किये गये हैं, उससे साफ पता चलता है कि किस तरह से लूट को अंजाम दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से घोषणा की गई थी कि कृषि ऋण माफी की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जाएगा लेकिन 4 साल बाद उन्हें इस बजट में इसकी याद आई है, इसी तरह बेरोजगारी भत्ते पर भी सरकार इस बजट में चुप्पी साध गई है. कुल मिलाकर पिछले बजट की तरह यह बजट भी कॉपी-पेस्ट करके और खाओ-पकाओ बनाया गया है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री डॉ.रामेश्वर उरांव ने आज सदन में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. बजट में 2024-25 के बीच 7.7% की विकास दर का अनुमान लगाया गया है.

Last Updated : Feb 27, 2024, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details