छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

सिक्किम की लिम्बू जनजाति का आकर्षक नृत्य,अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में भरा रंग - TRIBAL FOLK DANCE FESTIVAL

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2024, 11:54 AM IST

रायपुर :रायपुर में देश भर के आदिवासी नर्तक जुटे हैं. ये सभी अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं. इसी कड़ी में सिक्किम के लिम्बू जनजाति ने भी अन्तर्रायीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी. पारंपरिक पोशाक पहने हुए में यह नृत्य दल गाजे बाजे के साथ मंच पर अपनी नृत्य की प्रस्तुति देता नजर आया.वहीं दर्शकों ने भी इस मनमोहक नृत्य का लुफ्त उठाया ।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज में जनजाति गौरव दिवस एवं अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का भी आयोजन किया गया. जिसमें शौर्य, लोक कला, संस्कृति की वैभवशाली विरासत, विकास और निर्माण में सशक्त भागीदारी को याद किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया.

जनजातीय गौरव दिवस और अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव, सीएम साय ने किया उद्घाटन

जनजातीय गौरव दिवस समारोह, पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति की दिखाएंगे झलक
आज से प्रदेश में धान खरीदी उत्सव, बिचौलियों को रोकने के लिए टीमें गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details