अशोकनगर में सुरक्षित नहीं पुलिस, ASI के साथ मारपीट, भागकर बचाई जान - guna asi beaten
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 1, 2024, 6:35 PM IST
अशोकनगर। जिला मुख्यालय पर रेलवे ट्रैक के पास बर्दी में एक पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक पुलिसकर्मी की पिटाई और गाली-गलौज करते दिखाई दे रहा है. हालांकि बाद में पिटने वाले पुलिसकर्मी की पहचान गुना में पदस्थ एएसआई के रूप में हुई है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है. बता दें कि लोगों की सुरक्षा करना पुलिस का काम है, लेकिन अशोकनगर में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है. पुलिसकर्मी के साथ मारपीट के वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशोकनगर में पुलिस को ही सुरक्षा की जरूरत है. दरअसल मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरा मोहल्ला रेलवे ट्रैक के पास का बताया जा रहा है. जहां एक युवक पुलिसकर्मी को पीट रहा है. जवान के साथ मारपीट करते हुए देखा जा रहा है. हालांकि एएसआई द्वारा किसी भी तरह की शिकायत नहीं की गई है. वहीं गुना एसपी को पूरे मामले से अवगत कराया गया है.