गोड्डा के गांधी मैदान में देश भर से आये कवियों ने बांधा समा, हंसते-हंसते लोग हुए लोट पोट - ALL INDIA KAVI SAMMELAN IN GODDA
Published : Feb 4, 2025, 1:29 PM IST
गोड्डा: जिले के गांधी मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से आये कवियों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. बनारस उत्तर प्रदेश से आये दमदार बनारसी ने मंच संचालन किया और दूसरे कवियों ने श्रोताओं को अपनी प्रस्तुति से लोगों को हंसा- हंसाकर लोट पोट कर दिया. इस मौके पर मध्य प्रदेश से आयीं प्रीति पांडेय ने सरस्वती वंदना गाकर लोगों को भक्ति भाव में लीन कर दिया. उत्तर प्रदेश से आए डॉ. प्रशांत कुमार ने अपनी साहित्यिक प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया. कवि सम्मेलन में आई कवयित्री फौजिया अमरीन ने अपनी गजल गाकर देशभक्ति की अनूठी प्रस्तुति दी, जिसे लोगों ने जोरदार तालियों से सराहा. इसके आलावा प्रशांत बजरंगी और आजमगढ़ से आये अहमद आजमी कि प्रस्तुति ने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम से संयोजक पत्रकार ओमप्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओर से सभी अतिथि कवियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर एसडीओ बैद्यनाथ उरांव भी मौजूद रहे.