राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

छह फीट लंबे सांप ने छोटे सांप को निगला, फिर भी बच गया जिंदा - DHAMAN SWALLOWED SNAKE

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2024, 3:18 PM IST

Updated : Oct 20, 2024, 3:27 PM IST

कोटा : लगातार कोटा में सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला किशोरपुरा फॉरेस्ट ऑफिस के करीब का है. यहां एक धामन प्रजाति के छह फीट लंबे सांप ने तीन फीट के सांप को निगल लिया. हालांकि, लोगों की आवाज को सुनकर बड़े सांप ने छोटे सांप को उगल दिया. इसके कुछ ही देर बाद वापस उसने छोटे सांप को निगल लिया. ऐसे में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी. इधर, जब स्नेक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे तो लोगों की हलचल की वजह से फिर से बड़े सांप ने छोटे सांप को बाहर निकाल दिया और खुद बिल में जा घुसा. इस दौरान स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बाहर पड़े छोटे सांप को पानी डाला. उसके बाद भी वहां हलचल जारी रही. फिर किसी तरह से रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ दिया गया.

Last Updated : Oct 20, 2024, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details