भोजन की तलाश में मुर्गी फार्म हाउस के बाहर पहुंच गया अजगर, देखें कैसे किया रेस्क्यू - INDIAN ROCK PYTHON
Published : Oct 11, 2024, 12:47 PM IST
कोटा में लगातार इंडियन रॉक पाइथन (अजगर) नजर आ रहे है. ऐसे ही दो मामले गुरुवार रात को भी सामने आए हैं. जिसमें एक अजगर मुर्गी फार्म हाउस से तो दूसरा मंदिर में रेस्क्यू किया गया है. स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि उन्हें कराई के बालाजी मंदिर से सूचना मिली थी कि एक अजगर रावतभाटा रोड श्याम नगर स्थित एक मुर्गी फार्म हाउस के नजदीक देखा गया. यह करीब 8 फीट लंबा था. भोजन की तलाश करता हुआ यह मुर्गियों के शिकार के लिए ही पहुंचा था. इसी तरह कराई के बालाजी मंदिर परिसर में ही मकान में साढ़े 7 फीट लंबा अजगर पहुंच गया था. यह आंगन में खड़ी बाइक के नीचे बैठा हुआ था