बालाजी मंदिर में गणपति बप्पा को लगाया 56 भोग, पंडालों में कार्यक्रमों की घूम - 56 bhog offered to ganapati - 56 BHOG OFFERED TO GANAPATI
Published : Sep 13, 2024, 1:44 PM IST
बाड़मेर: शहर के कल्याणपुरा के बालाजी मंदिर में सिद्धि विनायक ग्रुप और बालाजी महिला मंडल की ओर से गणेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को बालाजी मंदिर में विराजित गणपति बप्पा को अलग अलग व्यंजनों का छप्पन भोग का लगाया गया. इस दौरान बालाजी महिला मंडल की महिलाओं गणपति बप्पा के गीत गाए. इसके बाद भक्तों में छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला. अंत में गणेशजी को 108 दीपों की महाआरती की गई. पंडाल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ आरती में भाग लेने के लिए उमडी. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. इसी तरह करबूजी की गली, भक्तों की गली और जाटावास सहित विभिन्न जगहों पर गणेशजी की स्थापना की गई है. यहां सुबह से लेकर देर रात तक कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है.