देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती : शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्र सेविका समिति ने किया पथ संचलन - Ahilyabai Holkar birth anniversary - AHILYABAI HOLKAR BIRTH ANNIVERSARY
Published : May 31, 2024, 7:10 AM IST
जयपुर. राजधानी में देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र सेविका समिति की ओर से पथ संचलन का आयोजन किया गया. गुरुवार को आगरा रोड के अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रवाल पीजी कॉलेज से पथ संचलन निकाला गया. पथ संचलन का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया. पथ संचलन में 260 युवतियों और किशोरियों ने भाग लिया.
राष्ट्र सेविका समिति वायव्य क्षेत्र प्रबोध वर्ग का पथ संचलन गुरुवार को आगरा रोड के अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रवाल पीजी कॉलेज से निकला. देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित पथ संचलन में 260 युवतियों और किशोरियों ने भाग लिया. 'संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो' गीत की स्वर लहरियों के बीच कदमताल करती युवतियां हाथ में ध्वज थामे सधे कदमों से पंथ संचलन करती निकली तो हर किसी का गर्व से सीना चौड़ा हो गया. अग्रवाल कॉलेज, घाटगेट, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट होते हुए पथ संचलन अग्रवाल कॉलेज पहुंचा. मार्ग में समाज के अलग-अलग समूहों ने पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया.