LIVE: अयोध्या राम मंदिर में विराजे रामलला, देखिए रामनगरी का अलौकिक दृश्य
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jan 22, 2024, 8:13 AM IST
|Updated : Jan 22, 2024, 3:33 PM IST
आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. देशभर में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्सव का माहौल है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा धर्माचार्य, राजनीति, विश्व हिन्दू परिषद, आरएसएस, फिल्म और खेल जगत सहित अन्य क्षेत्रों के दिग्गज इस पावन पल के साक्षी बने. आज 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का दिन निर्धारित किया गया था है. 16 जनवरी से ही अयोध्या राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सभी अनुष्ठान चल रहे थे. प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में किया गया. आज दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक शुभ मुहूर्त 84 सेकेंड का था. रामलला का प्राण प्रतिष्ठा पौष माह के द्वादशी तिथि 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में किया गया.