हैदराबाद:आपने भीYouTube Music इंस्टॉल किया है और अपने फेवरेट सॉन्ग को गुनगुनाते रहते हैं तो फिर आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां! यूट्यूब म्यूजिक एप ने एक नई सुविधा शुरू की है जो डेस्कटॉप यूजर्स बड़ी राहत देगा. यूट्यूब म्यूजिक अब ऑफलाइन सुनने के लिए डेस्कटॉप यूजर्स को डाउनलोड करने की अनुमति देगा. पहले ऑफलाइन डाउनलोडिंग मुख्य रूप से YouTube म्यूजिक एप मोबाइल यूजर्स को ही ये सुविधा थी. वहीं, लेटेस्ट अपडेट अब डेस्कटॉप यूजर्स को सीधे वेबसाइट से म्यूजिक डाउनलोड करने की सुविधा देगा.
YouTube म्यूजिक यूजर्स के लिए खुशखबरी, ऑफलाइन मिलेगी ये बड़ी सुविधा - YouTube Music downloads offline
YouTube Music users downloads offline music : यूट्यूब म्यूजिक यूजर्स के लिए खुशखबरी है, जहां यूजर्स एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है और इससे यूजर्स को ऑफलाइन बड़ी सुविधा मिलेगी. यहां डिटेल में पढ़ डालिए खबरें.
Published : Apr 2, 2024, 4:33 PM IST
|Updated : Apr 2, 2024, 5:13 PM IST
खास बात है कि इस सुविधा को यूजर्स ऑफलाइन मतलब कि बिना इंटरनेट कनेक्शन के उठा सकेंगे. ऑफलाइन ट्रैक को YouTube म्यूजिक की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक अलग टैब के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए आपको अब डेस्कटॉप पर YouTube म्यूजिक वेबसाइट खोलने के बाद नया! टैप करना पड़ेगा और इसके बाद ऑफलाइन सुनने के लिए म्यूजिक डाउनलोड करें पर क्लिक करना पड़ेगा. संदेश साइडबार में लाइब्रेरी टैब के बगल में स्क्रीन पर दिखाई देता है. एक बार जब आप टैब पर क्लिक करते हैं तो एक डाउनलोड टैब दिखाई देता है.
डेस्कटॉप यूजर्स सोलो सॉन्ग के साथ एल्बम, प्लेलिस्ट या पॉडकास्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं. YouTube म्यूजिक ने हाल ही में YouTube एप से सॉन्ग सर्च फीचर जोड़ा है जो यूजर्स को सर्च करने के लिए गाने गुनगुना कर सर्च करने की सुविधा भी देता है. किसी फाइल को साइट पर सेव करने के लिए आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सकते हैं और इसके बाद फिर आपको स्क्रीन के नीचे बाएं कोने में एक डाउनलोडिंग सिंबल दिखेगा.