YOUTUBE 4 HIDDEN TRICKS:यूट्यूब पर सर्च और कंटेंट से जुड़े एक नहीं कई ट्रिक्स हैं, जिसकी जानकारी आपको नहीं है, तो कई बार आप परेशानी में फंस सकते हैं. किसी और से पूछने पर आपको मजाक बनने का डर लगा रहता है. ऐसे में क्या करें ताकि आपको यूट्यूब के सीक्रेट्स भी पता चल जाएं और किसी को पता भी ना चले कि कहां से यह सारी जानकारियां आपको मिल रही हैं. यानि हींग लगे ना फिटकरी और रंग भी चोखा आ जाए. यही नहीं ये राज सोशली आपको हिट करा देंगे, क्योंकि आपको टेक नॉलेज अपार मिल जाएगी.
पहला सीक्रेट जुड़ा है वीडियो प्लेयर से
अमूमन आप कोई भी वीडियो प्ले करते हैं, तो उसे फुल स्क्रीन में देखना पसंद करते हैं. मगर ज्यादा कुछ मशक्कत ना करते हुए एक से दूसरे वीडियो पर कैसे शिफ्ट हुआ जाए. या फिर बिना सर्च के यूट्यूब के रेकमेंडेड बेस्ट वीडियो देखने को मिल जाए. तो इसके लिए तत्काल यह सेटिंग्स अपने मोबाइल के ऐप में कर लें. फुल स्क्रीन पर वीडियो सुनते-सुनते स्क्रीन से बिना निकले अगले गाने या फिल्म पर जम्प करने की ट्रिक.
इसके लिए जाएं सबसे पहले 1. प्रोफाइल सेटिंग पर जाएं, फिर सेटिंग पर क्लिक करें, स्क्रॉल करके नीचे जाएं और फिर एक्सेसिबिलिटी सेटिंग में प्लेयर को ऑन कर दें. इसके बाद आपके सामने नए-नए ऑप्शन्स आ जाएंगे. आपको यूट्यूब पर म्यूजिक प्लेयर का ऑप्शन मिल जाएगा.
सेकंड ट्रिक जिससे यूट्यूब डेटा जमकर बचेगा
अब आपको दूसरे ट्रिक के बारे में बताते हैं. इसके लिए भी सबसे पहले यूट्यूब ओपन करके आप अपनी प्रोफाइल पर जाएं. एक बार फिर से सेटिंग पर जाएं, जहां जनरल ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे, लेकिन सबसे ऊपर जनरल सेटिंग में रिमाइंड मी टू ए ब्रेक ऑप्शन में जाकर टाइम सेट करें. ताकि यूट्यूब पर जब भी कुछ प्ले करेंगे वो एक अंतराल पर जाकर खुद ब खुद बंद हो जाएगा. यह ट्रिक मोबाइल इंटनेट का डाटा सेव करने के लिए बेहद जरुरी है.