हैदराबाद: व्हाट्सएप अपने यूज़र्स के एक्सपीरियंस को निरंतर बेहतर करने के लिए कई नए फीचर्स पर काम करता रहता है और उन्हें धीरे-धीरे दुनियाभर पर मौजूद अपने तमाम यूज़र्स के लिए रोलआउट पर करता रहता है. इस बार व्हाट्सएप ऐसे फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसके जरिए यूज़र्स चैट में ही इवेंट का आयोजन कर पाएंगे और फोटो पोल्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे. आइए हम आपको इन दोनों फीचर्स के बारे में बताते हैं, जो आने वाले दिनों में यूज़र्स के फोन में उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
व्हाट्सएप का पहला अपकमिंग फीचर
WABetaInfo ने इन फीचर्स को एंड्रॉयड के लेटेस्ट बीटा अपडेट में स्पॉट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.25.1.17 अपडेट में देखा गया है कि, कंपनी पोल के ऑप्शन में फोटो अटैच करने वाले फीचर पर काम कर रही है. वेबसाइट के मुताबिक, यूज़र्स रेगलुर चैट में हर व्हाट्सएप पोल के साथ फोटो भी अटैच कर पाएंगे. उस पोल पर वोट करने वाले वोटर्स के पास हर पोल ऑप्शन के लिए एक विजुअल रिप्रजेंटेशन मिलेगी, जिससे वो आसानी से समझ पाएंगे कि वो अपना वोट किस ऑप्शन पर दे रहे हैं.
पोल में वोट करने वाले वोटर्स को कई बार सिर्फ टेक्स्ट के जरिए विकल्पों को समझने में दिक्कत होती है. ऐसे में पोल में इमेच को अटैच करने वाला नया फीचर यूज़र्स को दिए गए विकल्पों को समझने में काफी मदद कर सकता है. फिलहाल, यह फीचर अंडर डेवलपमेंट हैं, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर को शुरुआत में सिर्फ व्हाट्सएप चैनल पर ही शुरू किया जाएगा, लेकिन बाद में इसे ग्रुप चैट और पर्सनल चैट्स के लिए भी चालू कर दिया जाएगा.