दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Vodafone Idea 5G: मार्च 2025 में लॉन्च होगी वोडाफोन आइडिया की 5G सर्विस, इन शहरों से होगी शुरुआत - VI 5G SERVICE LAUNCH DATE

वोडाफोन आइडिया मार्च 2025 में अपनी 5जी सर्विस को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 5 शहरों में सबसे पहले 5जी सर्विस शुरू करेगी.

VI 5G Service Launch Timeline Confirmed
इन 5 शहरों में सबसे पहले शुरू होगी वोडाफोन आइडिया की 5G सर्विस (फोटो - VI)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 13, 2025, 12:15 PM IST

हैदराबाद: वोडाफोन आइडिया यानी वीआई आखिरकार अपनी 5G सर्विस को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. भारत में सबसे पहले एयरटेल ने (2022 में) 5G सर्विस लॉन्च की थी और उसके कुछ दिन बाद ही रिलायंस जियो ने भी 5G सर्विस को लॉन्च किया था. एयरटेल और जियो दोनों ने अपनी-अपनी 5जी सर्विस को देश के हजारों शहरों में शुरू कर दिया है, लेकिन वोडाफोन आइडिया ने अभी तक अपनी 5G सर्विस को शुरू नहीं किया है.

इन शहरों में शुरू होगी 5G

वोडाफोन आइडिया ने अपनी लेटेस्ट फाइनेंशियल रिपोर्ट में इस बात की घोषणा की है कि वो मार्च 2025 से अपनी 5G सर्विस को रोलआउट करना शुरू करेंगे. हालांकि वोडाफोन आइडिया यानी वीआई ने अभी तक अपनी 5जी सर्विस लॉन्च की पक्की तारीख का ऐलान नहीं किया है. कंपनी का कहना है कि वो मार्च 2025 में अपनी 5जी सर्विस को सबसे पहले मुंबई में शुरू करेंगे. उसके बाद अप्रैल 2025 में उनकी 5जी सर्विस दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरु और पटना यानी कुल चार शहरों में शुरू होगी. हालांकि, कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में इन 5 शहरों के अलावा किसी भी अन्य शहर का नाम नहीं लिया है.

वोडाफोन आइडिया ने इस बात की जानकारी फाइनेंशियर ईयर 2024-25 की थर्ड क्वार्टर रिपोर्ट में दिया है. कंपनी के सीईओ अक्षय मुंद्रा ने कहा है कि, "हम निवेश बढ़ा रहे हैं और अगले क्वार्टर में निवेश क खर्च होने की गति बढ़ेगी. इसके अलावा कंपनी 5G सर्विस का विस्तार स्टेपवाइज़ करेगी."

4G सर्विस के बारे में भी पेश की रिपोर्ट

वोडाफोन आइडिया ने अपने 5जी सर्विस को रोलआउट करने का ऐलान करने के अलावा पिछले नौ महीनों के दौरान देशभर में 4G सर्विस के विस्तार की रिपोर्ट भी पेश की है. कंपनी ने बताया है कि उन्होंने मार्च 2024 तक 1.03 बिलियन पॉपुलेशन तक अपनी 4G सर्विस को पहुंचा दिया था जबकि दिसंबर 2024 के अंत तक 1.07 बिलियन यूज़र्स तक वोडाफोन आइडिया की 4जी सर्विस पहुंच चुकी थी.

इसके अलावा वीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उन्होंने एवरेज रेवन्यू पर यूज़र (ARPU) में भी 4.7% की बढ़ोतरी हासिल की है. कंपनी के मुताबिक क्वार्टर-2 में उनका एआरपीयू 166 रुपये था जो क्वार्टर 3 में बढ़कर 173 रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details