हैदराबाद: वोडाफोन आइडिया यानी वीआई आखिरकार अपनी 5G सर्विस को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. भारत में सबसे पहले एयरटेल ने (2022 में) 5G सर्विस लॉन्च की थी और उसके कुछ दिन बाद ही रिलायंस जियो ने भी 5G सर्विस को लॉन्च किया था. एयरटेल और जियो दोनों ने अपनी-अपनी 5जी सर्विस को देश के हजारों शहरों में शुरू कर दिया है, लेकिन वोडाफोन आइडिया ने अभी तक अपनी 5G सर्विस को शुरू नहीं किया है.
इन शहरों में शुरू होगी 5G
वोडाफोन आइडिया ने अपनी लेटेस्ट फाइनेंशियल रिपोर्ट में इस बात की घोषणा की है कि वो मार्च 2025 से अपनी 5G सर्विस को रोलआउट करना शुरू करेंगे. हालांकि वोडाफोन आइडिया यानी वीआई ने अभी तक अपनी 5जी सर्विस लॉन्च की पक्की तारीख का ऐलान नहीं किया है. कंपनी का कहना है कि वो मार्च 2025 में अपनी 5जी सर्विस को सबसे पहले मुंबई में शुरू करेंगे. उसके बाद अप्रैल 2025 में उनकी 5जी सर्विस दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरु और पटना यानी कुल चार शहरों में शुरू होगी. हालांकि, कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में इन 5 शहरों के अलावा किसी भी अन्य शहर का नाम नहीं लिया है.
वोडाफोन आइडिया ने इस बात की जानकारी फाइनेंशियर ईयर 2024-25 की थर्ड क्वार्टर रिपोर्ट में दिया है. कंपनी के सीईओ अक्षय मुंद्रा ने कहा है कि, "हम निवेश बढ़ा रहे हैं और अगले क्वार्टर में निवेश क खर्च होने की गति बढ़ेगी. इसके अलावा कंपनी 5G सर्विस का विस्तार स्टेपवाइज़ करेगी."