हैदराबाद: Tata Motors की मिनी एसयूवी Tata Punch भारतीय बाजार में बेहद लोकप्रिय कार है. कंपनी इस कार का ICE और इलेक्ट्रिक वर्ज बेच रही है. इसके अलावा इसे CNG विकल्प के साथ भी बेचा जाता है. पिछले कैलेंडर वर्ष में इस कार ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया था. इस सफलता के बाद अब Tata Punch रेंज ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
Tata Motors ने जानकारी दी है कि Tata Punch रेंज के तहत कुल 5 लाख यूनिट्स का उत्पादन पूरा किया है. इसमें न केवल स्पेशल एडिशन वेरिएंट शामिल हैं, बल्कि पेट्रोल, सीएनजी और ईवी सहित कई पावरट्रेन विकल्प भी शामिल हैं. गौरतलब है कि कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने पिछले साल अगस्त में 4 लाख यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया था.
Tata Punch की कीमत में बढ़ोतरी
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Tata Punch की कीमतों में संशोधन किया था और साल 2025 में पहली बार इसकी कीमत में 17,090 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. कंपनी ने सबसे कम बढ़ोतरी 7,090 रुपये की हुई, जोकि इसके बेस प्योर एमटी वेरिएंट के लिए की गई है. इस कीमत के साथ Tata Punch की शुरुआती कीमत अब 6,19,990 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है.