हैदराबाद: वैसे तो अब लोग अपने स्मार्टफोन पर 5G नेटवर्क का मजा ले रहे हैं, लेकिन देश के कई हिस्से अभी भी ऐसे हैं, जहां धीमे इंटरनेट की समस्या होती है. इसके अलावा कई बार फोन की वजह से भी तेज इंटरनेट का इस्तेमाल करने में समस्या होती है. ऐसे में आपको वीडियो स्ट्रीम करने, सोशल मीडिया ब्राउज़ करने या चलते-फिरते काम करने में भी काफी परेशानी होती है.
स्मार्टफोन पर धीमा इंटरनेट चलने की की वजहें हो सकती हैं, जिनमें पुराने सॉफ़्टवेयर से लेकर बैकग्राउंड ऐप तक शामिल हैं, जिनकी वजह से स्पीड धीमी हो जाती है. हालांकि कई ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपन स्मार्टफोन का इंटरनेट परफॉर्मेंस बेहतर कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं.
1. फोन को रीस्टार्ट: समय के साथ, आपके फ़ोन में सॉफ़्टवेयर संबंधी गड़बड़ियां आ सकती हैं, जिससे फ़ोन धीमा हो सकता है. लगातार ऑपरेशन में रहने पर भी फोन के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी हो सकती है. सॉफ़्टवेयर को रीफ़्रेश करने के लिए आप अपने फोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं, जिससे वह फिर से ठीक से चलने लग जाएगा.
2. बैकग्राउंट ऐप्स को बंद करें: कई बार आपके फोन के बैकग्राउंड में कई सारी ऐप्स चलती रहती हैं, जो आपके फोन का काफी सारा डेटा खर्च कर देती हैं. इससे भी फोन का इंटरनेट धीमा हो सकता है. डेटा बचाने और अपने इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए आप जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन्हें बंद कर देना चाहिए.
3. ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल: स्मार्टफोन पर कई तरह के ऐड पॉप-अप, जैसे तस्वीरें और लिंक्स आते रहते हैं, इनकी वजह से भी आपके स्मार्टफोन का डेटा इस्तेमाल होता है और इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाती है. इन विज्ञापनों को रोकने के लिए आप ऐड ब्लॉकर ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. Google Play Store पर आपको कई तरह के ऐड ब्लॉकर ऐप्स मिल जाएंगे, जिनमें से आप किसी बेहतर ऐप को चुन सकते हैं.