हैदराबाद: सैमसंग अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस फोन का नाम Samsung Galaxy S25 Ultra होगा, सैमसंग एस सीरीज के अगले लाइनअप का एक स्मार्टफोन होगा. सैमसंग इसी महीने सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस सीरीज में हर साल की तरह 3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है, जिसमें Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra का नाम शामिल होगा. इन तीनों फोन के अलावा कंपनी इस साल अपनी एस सीरीज के लाइनअप में एक नया फोन, Galaxy S25 Slim को भी लॉन्च कर सकती है.
Samsung Galaxy S25 सीरीज का इंतजार
सैमसंग की इस सीरीज में सबसे प्रीमियम फोन Samsung Galaxy S25 Ultra होगा, जो इस सीरीज में सबसे महंगा फोन भी होगा. यही कारण है कि सैमसंग फोन के लवर्स और बाकी स्मार्टफोन लवर्स में भी इस फोन में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का इंतजार कर रहे हैं. सैमसंग ने 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का ऐलान किया है, जो अमेरिका में होगा, लेकिन इस इवेंट से पहले सोशल मीडिया पर बहुत सारी लीक रिपोर्ट्स आ रही है, जिनके जरिए हमें सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का पता चल रहा है.
टिप्सटर के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन में सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की तरह ही Dynamic AMOLED 2X LTPO स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. कुछ टिप्स्टर का यह भी कहना है कि इस फोन में पिछले अल्ट्रा मॉडल की तुलना में थोड़ी तेज चार्जिंग स्पीड दी जा सकती है.