दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G जल्द होंगे लॉन्च, प्रमोशनल पोस्टर रिलीज़ - UPCOMING SMARTPHONES

सैमसंग भारत में जल्द ही अपने दो नए फोन्स को लॉन्च करने वाला है. इन दोनों फोन का प्रमोशनल पोस्टर रिलीज हुआ है.

Samsung Galaxy M16 5G and Galaxy M06 5G
सैमसंग के दो अपकमिंग फोन्स (फोटो - Samsung)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 24, 2025, 3:46 PM IST

हैदराबाद: सैमसंग भारत में दो नए 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इन दोनों फोन के नाम Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G होंगे. कंपनी ने इन दोनों फोन को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए टीज़ किया है. हालांकि, सैमसंग ने अभी तक अपने इन दोनों फोन की लॉन्च की पक्की तारीख का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, इन दोनों फोन की कुछ डिटेल्स का पता चल गया है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

सैमसंग के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर किए गए पोस्ट के मुताबिक इन दोनों फोन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर भी इस फोन की इन दोनों फोन का एक पोस्टर रिलीज़ किया गया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी इस फोन की बिक्री अमेज़न पर करेगी.

सैमसंग के दो अपकमिंग फोन

अमेज़न पर रिलीज़ किए गए प्रमोशनल पोस्टर में Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G का बैक डिजाइन देखने को मिला है. इन दोनों फोन के पिछले हिस्से पर कैप्शूल टाइप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो बैक साइड के बाईं ओर मौजूद है. Samsung Galaxy M16 5G के बैक कैमरा सेटअप में तीन कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं, जबकि Samsung Galaxy M06 5G के बैक कैमरा सेटअप में दो बैक कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं. इन दोनों फोन के पिछले हिस्से पर कैमरा मॉड्यूल के बगल में एक फ्लैश लाइट दी गई है.

Samsung Galaxy M06 5G को मॉडल नंबर SM-M166P के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था. इस लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6300 SoC चिपसेट दिया जा सकता है. इस चिपसेट के साथ कंपनी इस फोन में 8GB रैम दे सकती है. इसके अलावा यह फोन Android 14 पर बेस्ड One UI 6 ओएस पर रन करता है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details