सागर। एक रिटायर्ड फौजी ने चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों के लिए एक ऐसा डिजिटल लॉक तैयार किया है, जो मामूली खर्च पर आपके घर को सुरक्षित रखेगा. इस डिजिटल लॉक का उपयोग घर, दुकान या दफ्तर में भी कर सकते हैं. इसकी खासियत ये है कि ताला तोड़ने की कोशिश करने पर सायरन तो बजता ही है, वहीं डिवाइस से कनेक्टेड मोबाइल पर काॅल भी पहुंच जाता है. इतना ही नहीं, जो भी चोर ताला तोड़ने या खोलने की कोशिश करेगा तो ताले में उसकी तस्वीर और वीडियो कैद हो जाएगा. सबसे खास बात ये है कि ये महज 3 हजार रूपए के खर्च पर तैयार हो सकता है.
पूर्व सैनिक ने किया कमाल
सागर के इंडस्ट्रियल एरिया सिद्धगुवां के पूर्व सैनिक मुकेश कुमार बताते हैं कि ''मैंने इलेक्ट्रिकल ब्रांच से आईटीआई की है. हमारे इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है. पुलिस ना तो वारदातों पर रोक लगा पा रही है और ना ही अंजाम देने वाले चोरों तक पहुंच पा रही है. ऐसे में मेरे दिमाग में आइडिया आया कि क्यों ना ऐसा डिजीटल लॉक बनाया जाए, जिसको छूते ही सायरन बजने के साथ मोबाइल पर भी अलर्ट काॅल पहुंचे. इसके एक कदम आगे बढ़कर डिजिटल लॉक में ये भी व्यवस्था करने की कोशिश की है कि जो भी इसे खोले या तोड़ने की कोशिश करे उसकी फोटो और वीडियो ताले में ही रिकॉर्ड हो जाए.''
ये भी पढ़ें: |