दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Qualcomm ने लॉन्च किया Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट, जानें किस स्मार्टफोन में होगा इस्तेमाल - LATEST CHIPSET OF SNAPDRAGON

क्वालकॉम ने एक नया चिपसेट लॉन्च किया है, जिसका नाम Snapdragon 6 Gen 4 है. इसे मिड-रेंज फोन के लिए लॉन्च किया गया है.

Qualcomm announced Snapdragon 6 Gen 4
मिड-रेंज फोन के लिए क्वालकॉम ने लॉन्च किया नया चिपसेट (फोटो - Qualcomm)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 13, 2025, 4:27 PM IST

हैदराबाद: क्वालकॉम ने मिडरेंज स्मार्टफोन के लिए एक नया चिपसेट लॉन्च किया है, जिसका नाम Snapdragon 6 Gen 4 है. यह TSMC के 4nm प्रोसेस पर बेस्ड एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जैसा कि इस चिपसेट के पिछले वर्ज़न में भी था. हालांकि, इसका CPU स्ट्रक्चर थोड़ा अलग है. इसमें एक मेन कोर है, जो 2.3 GHz क्लॉक स्पीड के साथ आता है. इसमें Gen AI (Generative Artificial Intelligence) का सपोर्ट भी दिया गया है. आइए हम आपको इस प्रोसेसर के बारे में बताते हैं.

क्वालकॉम का दावा है कि इस चिपसेट में 11% तेज सीपीयू, 29% तेज जीपीयू और 12% बेहतर पॉवर एफिसिएंसी मिलेगी. Snapdragon 6 Gen 4 में कुछ नए बदलाव और सुधार हुए हैं. इनमें पहली बार 6-सीरीज में Gen AI सपोर्ट और Snapdragon गेम सुपर रेज़ोल्यूशन शामिल हैं. Snapdragon 6 Gen 4 में कुछ नए बदलाव और सुधार हुए हैं. इनमें पहली बार 6-सीरीज में Gen AI सपोर्ट और Snapdragon गेम सुपर रेज़ोल्यूशन शामिल हैं.

नए चिपसेट की स्पीड

Snapdragon 6 Gen 4 की मैक्सिमम CPU स्पीड 2.3GHz है, जो Snapdragon 6 Gen 3 की 2.4GHz टॉप स्पीड से थोड़ी कम है. इसके अलावा, इनके CPU का स्ट्रक्चर भी थोड़ा अलग है, जो इस दोनों का सबसे बड़ा अंतर भी है. Snapdragon 6 Gen 4 में 1+3+4 कोर हैं, जबकि Snapdragon 6 Gen 3 में 4+4 कोर थे. इसे आसान शब्दों में समझें तो पुराने वर्ज़न वाले प्रोसेसर में टॉप क्लॉक स्पीड ज़्यादा मिलती है लेकिन नया प्रोसेसर एक बेहतर स्ट्रक्चर की वजह से ज़्यादा बेहतर परफॉरमेंस और बैटरी एफिशियंसी देगा.

CPU और GPU

इस चिपसेट में एक प्राइम कोर, तीन परफॉरमेंस कोर और चार चार एफिशिएंसी कोर दिए गए हैं. ये सभी क्रमश: 2.3GHz, 2.2GHz और 1.8GHz की क्लॉक स्पीड पर चलते हैं. ये ARM CPU कोर हैं, जिनका नाम Kryo है. इस स्पेसिफिकेशन्स का मतलब आसान शब्दों में समझाएं तो यह चिपसेट अलग-अलग कामों के लिए कोर को अलग-अलग स्पीड पर चलाता है. इस चिपसेट में ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कुछ Snapdragon Elite गेमिंग फीचर्स दिए गए हैं. इसमें बेहतर डायनामिक रेंज के लिए Adreno HDR, बेहतर फ्रेम रेट्स के लिए Adreno फ्रेम मोशन इंजन और Snapdragon Game Super Resolution 4K अपस्केलिंग आदि फीचर्स दिए गए हैं.

एआई फीचर और कनेक्टिविटी

इसमें एआई फीचर्स के लिए Hexagon NPU (न्यूरल प्रोसेसिंग इंजन) है, जो Int4 प्रिसिशन के साथ आता है. इसकी मदद से यूज़र अपनी किसी कैलकुलेशन को काफी तेज और स्मार्ट तरीकों से कर सकते हैं. चिपसेट में Wi-Fi 6E, LE ऑडियो के साथ Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी, नेविगेशन के लिए L1+L2+L5 लोकेशन कनेक्टिविटी फीचर, और 5G सपोर्ट दिया गया है.

कुछ खास फीचर्स

इन सभी चीजों के अलावा इस चिपसेट में चार्जिंग के लिए Quick Charge 4+, डिस्प्ले के लिए 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+ और FHD+ सपोर्ट, फोटोज़ के लिए 200MP का सिंगल-शॉट सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं. अब देखना होगा कि गीकबेंच और AnTuTu जैसे बेंचमार्क प्लेटफॉर्म्स पर यह चिपसेट कितना स्कोर करता है और इस चिपसेट के साथ मार्केट में कौन से स्मार्टफोन्स लॉन्च होते हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details