हैदराबाद: क्वालकॉम ने गूगल के साथ पार्टनरशिप करके एक नए प्रोग्राम का ऐलान किया है. इस नए प्रोग्राम के तहत Snapdragon 8 Elite चिपसेट से शुरुआत करते हुए, क्वालकॉम डिवाइन बनाने वाली कंपनियों (OEMs) को अपने-अपने स्मार्टफोन्स में आठ साल तक लगातार एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी अपेड्ट्स प्रदान कर सकेंगे.
आजकल लोग स्मार्टफोन खरीदने के लिए, उसमें शामिल स्पेसिफिकेशन्स से पहले सॉफ्टवेयर अपडेट्स की टाइमलाइन देखते हैं. दरअसल, ज्यादातर लोग ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं, जिनका इस्तेमाल वो अगले कई सालों तक करते रहे. इस कारण यूज़र्स फोन खरीदने से पहले देखते हैं कि कंपनी उस फोन में कितने साल तक ओएस और सिक्योरिटी अपडेट्स देगी. इन अपडेट्स के बिना फोन ठीक से नहीं चलते हैं, इस कारण स्मार्टफोन का सुरक्षित तरीके से सही इस्तेमाल करने के लिए ओएस एंड सिक्योरिटी अपडेट की जरूरत होती है.
अब क्वालकॉम ने गूगल के साथ पार्टनरशिप करके एक नया प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स में 8 साल तक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. इस प्रोग्राम का फायदा सबसे पहले Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाले उन फोन्स को होगा, जो Android 15 ओएस के साथ लॉन्च होगा.
क्या हर Snapdragon 8 और 7 सीरीज डिवाइस को अपडेट्स मिलेंगे?
उसके बाद Snapdragon 8 और Snapdragon 7 सीरीज के चिपसेट वाले स्मार्टफोन्स भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे. उसके बाद इन चिपसेट सीरीज के साथ लॉन्च हुए फोन में भी 8 साल तक के सॉफ्टवेयर एंड सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे. क्वालकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ये अपडेट्स अगले पांच जेनरेशन के स्नैपड्रैगन चिपसेट्स में आएंगे.