नई दिल्ली: वन97 के मालिकाना हक वाली Paytm के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. इसके बावजूद कंपनी नई टेक्नोलॉजी लाने के मामले में किसी से पीछे नहीं है. इस बीच पेटीएम ने बाजार में एक और टेक्नोलॉजी लॉन्च कर दी है. इस टेक्नोलॉजी से पैसे ट्रांसफर करने का एक्सपीरियंस काफी सरल और सुरक्षित हो जाएगा और आप छोटी-छोटी दुकानों पर भी कैशलैस शॉपिंग कर सकेंगे.
दरअसल, Paytm ने मंगलवार को भारत में अपना पहला NFC कार्ड साउंडबॉक्स पेश किया, जो एक टु-इन-वन मोबाइल क्यूआर पेमेंट डिवाइस है. यह तकनीक NFC कार्ड पेमेंट और मोबाइल क्यूआर पेमेंट दोनों को सपोर्ट करती है. आसान भाषा में कहें तो पेटीएम भारत में पहला NFC कार्ड साउंडबॉक्स लेकर आई है, जो क्रेडिट और डेबिट कार्ड पेमेंट स्वीकार कर सकता है. यानी अब आप इसके जरिए किसी भी दुकान पर कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.
ऑफलाइन दुकानदारों और व्यापारियों को फायदा
पेटीएम का कहना है कि NFC कार्ड साउंडबॉक्स से देश के लाखों ऑफलाइन दुकानदारों और व्यापारियों को फायदा होगा, क्योंकि कंपनी उनको कार्ड पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए एक किफायती डिवाइस प्रदान करेगी. यह NFC कार्ड साउंडबॉक्स, NFC कार्ड पेमेंट टेक्नॉलजी के साथ मोबाइल पेमेंट्स में अगला अध्याय है. यह छोटे दुकानदारों को सुरक्षित NFC कार्ड-रीडिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाता है.