नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हो रहे उपद्रव को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है. चारों तरफ उत्तर प्रदेश के संभल जिले की चर्चा हो रही है. इस दंगे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. संभल में हुए हिंसक घटना के विरोध में आज दिल्ली मैं उत्तर प्रदेश भवन के बाहर ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) छात्र संगठन ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठनों का कहना है कि संभल में यूपी पुलिस द्वारा पांच मुस्लिम लोगों की हत्या हुई है.
छात्र संगठन का प्रदर्शन: छात्र संगठन इसके खिलाफ यूपी भवन पर विरोध प्रदर्शन करने के पहुंची हैं. आइसा के आह्वान में दिल्ली भर से छात्र शामिल हुए. हालाँकि, दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया है. प्रदर्शनकारी छात्रों और दिल्ली पुलिस के जवानों में कई बार धक्का मुक्की भी देखने को मिली.
दिल्ली पुलिस पर हमले का आरोप: ऑल इंडिया स्टूडंट एसोसिएशन से जुड़े छात्रों ने पहले ही प्रदर्शन की चेतावनी दे दी थी हालांकि दिल्ली पुलिस ने छात्रों को परमिशन नहीं दी. उसके बावजूद भी छात्र प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. AISA का कहना है की उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से यूपी भवन की ओर मार्च कर रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने बेरहमी से हमला किया और हिरासत में ले लिया.
छात्राओं कि लिया गया हिरासत में: जेएनयूएसयू अध्यक्ष धनंजय, आइसा दिल्ली राज्य सचिव नेहा और दर्जनों अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है. अभी तक उन्हें यह नहीं बताया जा रहा है कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है. हिरासत में लिए जाने के बाद छात्राओं द्वारा यह नारे लगाए जा रहे थे- शर्म आनी चाहिए दिल्ली पुलिस को! सभी प्रदर्शनकारियों को रिहा करो! संभल में मुस्लिम युवक की हत्या के लिए योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में कोर्ट द्वारा शाहि जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश देने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसक विरोध प्रदर्शनों में अबतक छह लोगों की मौत हो गई है. हिंसा के दौरान कई गाड़ियों को जलाया गया. इस मामले पर सियासत गर्मा गई.
यह भी पढ़ेंः